
खेत में पैर धो रही दो बच्चियां बोरवेल में गिरीं,धंसने पर हादसा हुआ ,मौत
सतना । हिलौंधा गांव में रविवार शाम धान की रोपाई के बाद पैर धोने गईं दो नाबालिग लड़कियां, 16 वर्षीय सोमवती साकेत और 13 वर्षीय दुर्गा साकेत, बोरवेल में गिर गईं। गांव वालों के अनुसार,खेत की मिट्टी में छुपा था खुला बोरवेल जिसमे गिर कर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसे पहले खोदा गया था, लेकिन पानी न मिलने पर उसे बंद कर दिया गया था।
बारिश का पानी भरने से किसी को यह अंदाज़ा नहीं था कि इतना बढ़ा हादसा हो जायेगा । दोनों अपने परिजनों के साथ हिलौंधा गांव धान की रोपाई के लिए आई थीं।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग,पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। सोमवती का शव कुछ घंटों में निकाल लिया गया, लेकिन दुर्गा का शव लगभग सात घंटे बाद जेसीबी बुलाकर खेत की मेड़ काटी गई और पानी निकाला गया तब मिला । एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी और पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे।