नरेला विधानसभा मतदाता सूची में धांधली के आरोप
BHOPAL: केंद्रीय चुनाव आयोग के SIR अभियान के दौरान सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, एक ही पते पर 108 मतदाताओं के नाम जुड़े हुए मिले, लेकिन मौके पर जांच करने पर केवल चार लोग ही मौजूद थे…
इसके बावजूद… चौंकाने वाली बात यह कि सभी 108 वोटर्स को वेरिफाइड बताया गया है।
कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने इन गड़बड़ियों के सबूत लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की, और मतदाता सूची में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया।
शुक्ला के अनुसार — “यह तो सिर्फ ट्रेलर है… पूरी पिक्चर केंद्रीय चुनाव आयोग की फाइनल रिपोर्ट में सामने आएगी।”
मिली जानकारी के मुताबिक नरेला विधानसभा के करोंद, छोला, अशोका गार्डन, अन्ना नगर और रचना नगर क्षेत्रों में ऐसी ही सैकड़ों शिकायतें हैं…
कई घरों में 100 से अधिक वोटर्स के नाम दर्ज किए गए हैं, जबकि फिजिकल वेरिफिकेशन में लगभग 25% मतदाता मौके पर नहीं मिले।
अब बड़ा सवाल —
क्या मतदाता सूची में यह खेल एक गलती है या फिर किसी बड़े राजनीतिक फायदे के लिए बनाई गई रणनीति?
और सबसे अहम… क्या प्रशासन निष्पक्ष जांच कर पाएगा?
पूरे शहर की निगाहें अब केंद्रीय चुनाव आयोग की फाइनल रिपोर्ट पर टिकी हैं।