कार चालक को भेज दिया हेलमेट का चालान
सागर में फोर व्हीलर पर हेलमेट न पहनने का ई-चालान, नोटिस के बाद सुधार
सागर (मध्यप्रदेश):
मध्यप्रदेश में ट्रैफिक सिस्टम की एक और अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई है। सागर जिले में एक *कार चालक को हेलमेट न पहनने के आरोप में ई-चालान भेज दिया गया*, जबकि नियम के अनुसार हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के लिए अनिवार्य होता है।
जानकारी के अनुसार, कार चालक के मोबाइल पर अचानक ई-चालान का नोटिस आया, जिसमें *हेलमेट न पहनने का उल्लंघन* दर्शाया गया था। चालान देखकर चालक भी हैरान रह गया, क्योंकि वह चार पहिया वाहन चला रहा था, न कि बाइक या स्कूटी।
मामला सामने आने के बाद चालक ने संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि *ऑटोमैटिक कैमरा सिस्टम या डाटा एंट्री में हुई तकनीकी त्रुटि* के कारण यह गलती हुई है।
नोटिस मिलने के बाद ट्रैफिक विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया और *गलत चालान को निरस्त कर सुधार कर दिया गया*। विभाग का कहना है कि भविष्य में ऐसी गलतियों से बचने के लिए सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है।
यह मामला एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि *डिजिटल ट्रैफिक व्यवस्था में मानवीय निगरानी और तकनीकी सुधार कितना ज़रूरी है*, ताकि आम लोगों को बेवजह परेशानी न झेलनी पड़े।