EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

रिया चक्रवर्ती की तस्वीर पर कॉमेंट करने से खुद को रोक न पाएं सुशांत

रिया चक्रवर्ती की तस्वीर पर कॉमेंट करने से खुद को रोक न पाएं सुशांत

  • September 08, 2019

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा रिया चक्रवर्ती के साथ कथित रिलेशनशिप को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में खूब छाई रहीं। हालांकि, बाद में सुशांत सिंह ने बाद में दिए अपने इंटरव्यू में खुद इन अफवाहों को गलत करार दिया था। हाल ही में रिया ने अर्पिता खान के घर गणपति पूजा के दौरान अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इस फोटो में ट्रडिशनल लुक लिए रिया और भी काफी प्यारी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में वह लंबे झुमकों के साथ ही सिर पर बिंदी लगाई दिख रही है। अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'गणपति बप्पा मोर्या !' इसके साथ ही उन्होंने बप्पा के लिए कुछ श्लोक लिखा है और बप्पा के साथ खींची गई अपनी इस तस्वीर के लिए फटॉग्रफर को शुक्रिया कहा है। जैसे ही रिया ने यह तस्वीर पोस्ट की कि सुशांत सिंह राजपूत से रहा न गया। उन्होंने उनकी इस तस्वीर पर नमस्ते और विंक इमोजी के साथ कॉमेंट करते हुए लिखा, 'जय हो'। सुशांत के इस रिएक्शन के बाद से ही यूजर्स दोनों स्टार्स की खिंचाई करते हुए शादी कब हो रही है, जैसे सवाल पूछने लगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुशांत नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आएगी।