
जम्मू-कश्मीर की पहली महिला रेसर हुमैरा के पसंदीदा क्रिकेटर हैं सचिन
चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर की हुमैरा मुश्ताक राज्य की पहली महिला रेसर हैं। हुमैरा ने हाल ही में जेके टायर नैशनल रेसिंग चैंपियनशिप, कोयंबटूर में डेब्यू किया। जम्मू की रहने वालीं 23 वर्षीय हुमैरा महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर की बड़ी प्रशंसक हैं। हुमैरा ने माना कि इलाके के लोगों की सोच बदलने की जरूरत थी। हुमैरा ने कहा, 'इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां रहते हैं, आप कैसे रहते हैं यह बात मायने रखती है। मैं जो दिल चाहेगा वह करूंगी। मैं नहीं चाहती कि लोग जम्मू-कश्मीर को एक अलग-थलग इलाका समझें। ऐसा नहीं है। यह भी भारत का ही हिस्सा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं पूरे जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं हालांकि मैं राजनीतिक मुद्दों में नहीं पड़ना चाहती लेकिन मेरे शहर में सबके पास मोबाइल नेटवर्क और ब्रॉडबैंड इंटरनेट है।' डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रहीं हुमैरा रेसिंग के लिए अपने जुनून को देखते हुए हुए पेशेवर तरीके से अपनाना चाहती हैं। उनकी कोशिश है कि राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित कर सकें। हुमैरा का कहना है, 'मैं एक मेडिकल स्टूडेंट हूं और मशीनों के प्रति अपने जुनून के चलते मैंने पायलट की भी ट्रेनिंग ली है। फिलहाल मेरा ध्यान रेसिंग पर है।'