
मलिंगा ने 4 गेंदों पर झटके 4 विकेट
कोलंबो। लसिथ मलिंगा की हैट्रिक के दम पर श्रीलंका ने पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 37 रनों से हार अपनी लाज बचा ली। श्रीलंका द्वारा रखे गए 126 रनों के सामने कीवी टीम 16 ओवरों में 88 रन ही बना सकी। शुरुआती दो मैच जीत न्यूजीलैंड ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। श्रीलंका घर में खेल रही थी ऐसे में उसके ऊपर अपने आप को 3-0 की शिकस्त से बचने का दबाव था। आखिरी मैच जीत उसने एक तरह से अपनी साख को बचा लिया। श्रीलंकाई बल्लेबाज हालांकि कुछ खास नहीं कर पाए। 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सके। आसान से लक्ष्य को मलिंगा ने कीवी टीम के लिए मुश्किल कर दिया। मलिंगा ने तीसरे ओवर में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट ले किवी टीम की हार तय कर दी। मलिंगा ने इस मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 6 रन दिए और 5 विकेट हासिल किए।