EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है

Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है

  • March 28, 2020

 Xiaomi की अपकमिंग Mi 10 सीरीज भारत में 31 मार्च को लॉन्च की जानी थी लेकिन Coronavirus की वजह से हुए लॉकडाउन को देखते हुए कंपनी ने फिलहाल इस इवेंट को कैंसिल कर दिया है। लेकिन यूरोप में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए Mi 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Mi 10 और Mi 10 Pro को बाजार में उतारा है। फिलहाल ये स्मार्टफोन यूरोपियन मार्केट में ही उपलब्ध होंगे। अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। 

Xiaomi Mi 10 सीरीज की कीमत पर नजर डालें तो Mi 10 के 8GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €799 यानि लगभग 66,350 रुपये है। वहीं 8GB + 256GB मॉडल की कीमत €899 यानि करीब 68,000 रुपये है। जबकि Mi 10 Pro को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB + 256GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत €999 यानि करीब 83,000 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन 15 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

Mi 10 और Mi 10 Pro दोनों स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।