EDITOR: Pt. S.K. Bhardwaj

Google को भारी पड़ सकता है हुवावे का यह कदम

Google को भारी पड़ सकता है हुवावे का यह कदम

  • March 28, 2020

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे पर पिछले साल अमेरिकी कंपनी गूगल ने बैन लगा दिया था। हुवावे के नए फोन्स पर अमेरिकी बैन के चलते कंपनी गूगल मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकती। इसे ध्यान में रखते हुए हुवावे ने इसकी जगह खुद का प्ले स्टोर ले आई है।

नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Huwaei P40 को लॉन्च किया है। इसकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी की कन्ज्यूमर बिजनस डिविजन के सीईओ रिचर्ड यू ने एक ऐसी बात बताई जो गूगल के लिए चिंता की बात हो सकती है। उन्होंने खुलासा किया कि हुवावे मोबाइल सर्विस के एक्टिव यूजर्स की संख्या 400 मिलियन हो गई है। रिचर्ड यू ने कहा कि हुवावे के कारण अमेरिकी कंपनियों को काफी मुनाफा हो रहा था। हालांकि पिछले साल हुवावे के नए फोन्स पर अमेरिकी बैन के चलते कंपनी गूगल मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकती, इसलिए हुवावे इसकी जगह हुवावे मोबाइल सर्विस ले आई है।